जायफल होता है बहुत विशेष औषधि सेहत को देता है इतने सारे लाभ

खाने में जायफल का प्रयोग गरम मसाले में पीसकर किया जाता है । अपने विशेष स्वाद और महक के कारण यह हर किसी को पसन्द आता है । आयुर्वेद में जायफल का प्रयोग इसके औषधिय गुणों के कारणबहुतायत से किया जाता है । सेहत से जुड़ी बहुत सारी समस्याओं में इसके सेवन से बहुत अच्छा आराम आता है । चलिये जानते हैं कि किन किन रोगों में जायफल होता है लाभकारी ।
जायफल होता है लाभकारी बवासीर की समस्या में :-
बवासीर सूखी हो अथवा खूनी जायफल आराम देता है । जायफल को दरदरा कूटकर उसको देशी घी के साथ भून लें और फिर बारीक चूरा बना लें । रोज सुबह के समय खाली पेट एक ग्राम यह भुना हुआ जायफल और तीन ग्राम शहद के साथ मिलाकर खाने से बवासीर की समस्या में आराम मिलने लगता है ।
जायफल होता है लाभकारी जोड़ों के दर्द और गठिया की समस्या में :-
सुनने में ये दोनों रोग एक ही लगते हैं लेकिन इन दोनों में अन्तर होता है । बहरहाल दोनों ही दशाओं में जायफल आराम देने वाला सिद्ध होता है । जायफल का तेल बाजार में जड़ी बूटी वाले की दुकान पर मिल जाता है । इस तेल की मालिश दर्द वाले जोड़ों पर करने से बहुत आराम मिलता है ।
जायफल होता है लाभकारी सर्दी और जुकाम होने पर :-
मौसम बदलने के समय अथवा बिना परहेज के ही ठण्डा खाने पीने से सर्दी और जुकाम की समस्या हो जाया करती है । ऐसी दशा में जायफल का सही तरीके से प्रयोग करने से लाभ मिलता है । जायफल को चिकने पत्थर पर तुलसी के पत्तों के रस के साथ पीसकर चटनी जैसा बना लें । इस चटनी को एक ग्राम की मात्रा में रोज दो बार चाटने से बहुत अच्छा आराम मिल जाता है ।
किन किन रोगों में जायफल होता है लाभकारी इसकी जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से ही किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँचती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेण्ट के माध्यम से हमको जरूर सूचित करें ।
जटिल रोगों की सम्पूर्ण आयुर्वेद चिकित्सा के लिए आप प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ पर सम्पर्क कर सकते हो । whatsapp का नम्बर 8899047087 है ।
नियम व शर्तें :-
1 :- ध्यान रखें कि यह नम्बर नुस्खे पूछने के लिए नही है ।
2 :- दवा क्लीनिक पर दिखवाकर अथवा कोरियर द्वारा उप्लब्ध हो जाती हैं ।
3 :- कैश ऑन डिलिवरी की सुविधा उप्लब्ध नही है । दवा मँगवाने से पहले बैंक अकाउंट अथवा Paytm के माध्यम से पूर्ण भुगतान आवश्यक है ।
4 :- सम्पर्क का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक । क्लीनिक पर मिलने से पहले असुविधा से बचने के लिए कृपया appointment जरूर ले लें |
Permalink